गोरखपुर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद का संस्थापक सप्ताह समारोह भव्य शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समारोह की अध्यक्षता कर रहे हैं। हिमांचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि समारोह में शामिल हैं।
शोभायात्रा, गोलघर, कचहरी चौराहा, जिला पंचायत रोड होते हुए स्वर्ण जयंती मार्ग से एमपी इंटर कालेज पहुंची। 10 दिसम्बर तक चलने वाले इस समारोह में गोरक्षपीठ के महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के 12 हजार से अधिक विद्यार्थी और ढाई हजार शिक्षक शामिल होंगे।
इसके पहले गोरखनाथ मन्दिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं। सुबह से मन्दिर पर कतारबद्ध होकर फरियादी जनता दर्शन में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जनता दर्शन में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया।